📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
विद्यालयों में चला “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान
The India Speaks डेस्क | बड़वाह, 31 जुलाई —
बड़वाह नगर पालिका द्वारा स्वच्छता की ओर लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत सीएम राइज सांदीपनी विद्यालय और शासकीय कन्या शाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बताया गया कि गीले और सूखे कचरे के उचित प्रबंधन, हाथ धोने की सही विधि, और मानसून जनित बीमारियों से बचाव के उपाय क्या हैं। बच्चों को यह भी समझाया गया कि नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखकर डेंगू, मलेरिया, दस्त जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।
📞 7772828778 | 7723024600
🌿 नेतृत्व से लेकर व्यवहारिक प्रदर्शन तक
इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप किंशुक, एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते के निर्देशन में किया गया।

स्वच्छता चैंपियन श्री सतविंदर सिंह भाटिया ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहें, बल्कि अपने परिवेश को भी साफ रखने में भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि जब हर नागरिक स्वच्छता दूत बनेगा, तभी “स्वस्थ भारत” का सपना साकार हो सकेगा।
♻ विद्यांचल वेस्ट मैनेजमेंट की भागीदारी
कार्यक्रम में विद्यांचल वेस्ट मैनेजमेंट की टीम ने बच्चों को स्वच्छता के आधुनिक उपायों को समझाने के लिए डेमो और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ कराईं। उनके सहयोग से बच्चे प्रत्यक्ष रूप से कचरे के पृथक्करण, बायो वेस्ट की पहचान और रीसायक्लिंग की प्रक्रिया को समझ सके।
नगर पालिका बड़वाह द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान, स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बनकर उभरा है।