📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

अभ्युदय विश्वविद्यालय का लोकार्पण, श्रीराम दरबार मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, छात्रों से हुआ संवाद

खरगोन, 02 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छात्रों के लिए भगवान श्रीराम का जीवन “अभ्युदय” की वास्तविक अवस्था है। सीमित संसाधनों, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने लोककल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री ने अभ्युदय विश्वविद्यालय, खरगोन के परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर परिसर में श्रीराम दरबार मंदिर का भी विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “श्रीराम का सबसे प्रेरणादायक अध्याय तब शुरू होता है जब महर्षि विश्वामित्र उन्हें जंगल में शिक्षा और सेवा के लिए ले जाते हैं। वहीं से उनके जीवन में नायकत्व की नींव पड़ती है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे गरीबों के प्रति संवेदना, मित्रता में निष्ठा और प्रकृति के प्रति प्रेम को जीवन में आत्मसात करें।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

अर्थव्यवस्था से शिक्षा तक: मुख्यमंत्री की योजनागत झलक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अभ्युदय विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे उनका उद्देश्य निमाड़ अंचल के युवाओं को उच्च शिक्षा के श्रेष्ठ अवसर देना था। यह टंट्या मामा विश्वविद्यालय के बाद जिले का दूसरा विश्वविद्यालय है, जो निमाड़ को शैक्षणिक नक्शे पर गौरवान्वित करता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि:

कपास आधारित उद्योगों के लिए दुबई और स्पेन से व्यापार अवसर खुले हैं।

खरगोन की मिर्ची को प्रोसेसिंग यूनिट्स से जोड़ने के लिए राज्य सरकार बिजली, पानी और ज़मीन में प्रोत्साहन दे रही है।

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु 40 लाख रुपए के ऋण पर 10 लाख का अनुदान दिया जा रहा है।

कामधेनु योजना के तहत गौमाताओं के लिए ₹40/गाय प्रतिमाह सहायता और गो-एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है।

5000+ गायों की गौशाला स्थापना के लिए 130 एकड़ भूमि और विशेष पैकेज प्रदान किए जा रहे हैं।

युवा संवाद: छात्रों के सवालों के जवाब में मिला मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया:

🔸 निखिल यादव (कंप्यूटर साइंस) ने भारत @2047 में युवाओं की भूमिका पूछी — मुख्यमंत्री बोले:
“अच्छे किसान, शिक्षक, नेता या उद्यमी बनें; राज्य सरकार आपके हर सपने में आपके साथ खड़ी है।”

🔸 सीमा यादव (कृषिविज्ञान) ने आदिवासी किसानों के लिए योजनाएं पूछीं — मुख्यमंत्री ने बताया:
“खरगोन में दो कृषि विद्यालय, मिर्ची व अन्य उत्पादों के लिए टेक्सटाइल व फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को सहायता मिल रही है।”

🔸 मयंक अधिकार (MBA) ने समय प्रबंधन का सूत्र पूछा — मुख्यमंत्री बोले:
“नींद पूरी करें, रोज़ किताब पढ़ें और लक्ष्य के लिए चरणबद्ध ढंग से कार्य करें।”

लोकार्पण, पौधारोपण और प्रेरणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फीता काटकर विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया, दीप प्रज्वलन किया और आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संदेश दिया।
श्री स्वप्निल कोठारी, संस्थापक, ने बताया कि यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री की सोच और प्रयास का परिणाम है।
कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, सचिन बिरला, राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।