इंदौर | द इंडिया स्पीक्स डेस्क– मध्यप्रदेश की ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने पंजाब में आयोजित सेंट्रल मिनी जोनल चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चैंपियन बनने के बाद जैसे ही टीम इंदौर पहुंची, सर्वधर्म संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।
कप्तान फरदीन खान ने किए 2 गोल, टीम को दिलाई जीत
इस टूर्नामेंट में कप्तान फरदीन खान ने दो शानदार गोल दागे, जिससे टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग ने पूरी टीम को ट्रॉफी और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही कोच संदीप मंडल सहित हर खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
📞 7772828778 | 7723024600
इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर सम्मान पाने वालों में टीम के गोलकीपर अशोक सिंह, खिलाड़ी नंदलाल कनोजिया, राजकुमार पाल, चेतन होतवानी, सुरेन्द्र बनेत, राजा चंद्रवंशी, गोल गाइड आमिर खान, और कोच संदीप मंडल शामिल रहे।
सर्वधर्म संघ ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में सूफी माहिर शाह बाबा, रोहित जोशी, एजाज कुरैशी, अकबर क़ाज़ी, सोहेल पठान, रियाज खान, अरशद तक, ज़ाकिर खान और मुकेश बजाज जैसे गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया। संचालन ताहिर कमाल सिद्दीकी ने किया।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com