छात्राओं की शिकायत पर भी नहीं की कार्रवाई, लापरवाही पर गिरी गाज
इंदौर, 08 अगस्त 2025 | The India Speaks
संभागायुक्त दीपक सिंह ने खरगोन जिले के सांदिपनी विद्यालय धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य सत्यनारायण मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत पर कोई ठोस कदम न उठाने के चलते की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत अंशकालीन श्रमिक पवन शर्मा द्वारा छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकत की गई थी। जब छात्राओं ने इसकी शिकायत की, तब भी प्रभारी प्राचार्य सत्यनारायण मालवीय ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने थाना भगवानपुरा का घेराव कर सड़क पर धरना दिया था।
📞 7772828778 | 7723024600
जांच में सामने आया कि श्री मालवीय संस्था पर उचित नियंत्रण नहीं रख सके और गंभीर लापरवाही बरती। इसके आधार पर कलेक्टर खरगोन द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के बाद संभागायुक्त ने म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबन आदेश जारी किया।
निलंबन के बाद नई जिम्मेदारी
निलंबन अवधि में श्री मालवीय का मुख्यालय “परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, खरगोन” नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। वहीं संस्था के वरिष्ठतम शिक्षक विनोद सांवलिया को अस्थाई रूप से प्राचार्य का कार्यभार सौंपा गया है।
🔸 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें:
📞 7772828778
📧 editor@theindiaspeaks.com