खिलाड़ियों ने दिखाई स्पीड और सटीकता, गूंजा ‘खेलो इंडिया’ का नारा
खरगोन, 08 अगस्त 2025
भंडारी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गोपालपुरा में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल (अंडर-14) और स्केटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम और स्पोर्ट्समैनशिप का बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार कानुडे, खेल अधिकारी श्रीमती पवी दुबे, प्राचार्य स्वपन सिंह और श्री दिवेश भंडारी ने किया।
बास्केटबॉल में लक्ष्य, स्केटिंग में रफ्तार
📞 7772828778 | 7723024600
बास्केटबॉल कोर्ट पर बालक और बालिकाओं ने रिंग में बॉल डालने के लिए लगातार प्रयास किए। वहीं स्केटिंग ट्रैक पर प्रतिभागी पूरे फोकस और संतुलन के साथ फिनिश लाइन की ओर दौड़ते नजर आए। खेलों के इस जोश से पूरा मैदान गूंज उठा।
प्रमुख विजेता:
बालक वर्ग (बास्केटबॉल): विजेता – गोकुलदास पब्लिक स्कूल, उपविजेता – विवेकानंद विद्या विहार मराल
बालिका वर्ग: विजेता – गोकुलदास पब्लिक स्कूल, उपविजेता – महर्षि विद्या मंदिर
300+ खिलाड़ियों की भागीदारी
प्रतियोगिता में खरगोन जिले के 13 से अधिक स्कूलों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रमुख विद्यालयों में भंडारी इंटरनेशनल, गोकुलदास, सेंट जूड, महर्षि विद्या मंदिर, आदित्य विद्या विहार, नर्मदा वैली स्कूल बड़वाह, विवेकानंद मराल आदि शामिल रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे ने अपने उद्बोधन में कहा — “खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि आज खेलों से भी सम्मान, पद और भविष्य निर्माण संभव है।”
इस अवसर पर उपस्थित:
हबीब बेग मिर्जा, जबर सिंह मंडलोई, कोच उच्छम सिंह रावत, अनीश यादव, अनुभव राय, विजय श्री सेठना, ऋतिक बिल्लोरे, मुकेश जायसवाल, कमल शास्त्री, इकबाल खान, अनिल पांडे, जितेन्द्र हिरवे आदि।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें:
📞 7772828778 | 📧 editor@theindiaspeaks.com
🟡 यह भी पढ़ें:
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने साधा निशाना
मनरेगा योजना से बदली गणेश पटेल की तक़दीर
बड़वाह में कावड़ियों की सेवा में जुटे श्रद्धालु