मुख्यमंत्री ने कहा – “जानापाव तीर्थ को मिलेगा नया विकास पथ”
इंदौर | 17 अगस्त 2025 | The India Speaks
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जानापाव की पवित्र पहाड़ियों पर आध्यात्म और भक्ति का संगम देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पर पहुँचकर “श्रीकृष्ण पर्व” में भाग लिया। इस आयोजन ने तीर्थ क्षेत्र के महत्व को एक बार फिर उजागर किया।
मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम के जन्मस्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा,
📞 7772828778 | 7723024600
“भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें धर्म, नीति और संघर्ष की प्रेरणा देती हैं। जानापाव को भी अब ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ में शामिल किया गया है और यहां सभी आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे।”
मटकी फोड़ में राधा-कृष्ण रूपी बच्चों के साथ शामिल हुए मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के दौरान डॉ. यादव “मटकी फोड़” प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों के बीच पहुँचे। यह दृश्य भक्ति और उत्सव का जीवंत प्रतीक बना रहा। संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित भजन संध्या ने संपूर्ण वातावरण को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया।
विभिन्न मंत्री और जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
इस आयोजन में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला एवं मधु वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com