📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगौन/बड़वाह/द इंडिया स्पीक्स डेस्क
बड़वाह- नगर के स्वच्छता,पर्यावरण,संगीत,रेडियो प्रेमी प्रवीण श्रीमाली मालवा की शान आकाशवाणी,इंदौर पर दिनांक 30 जून 25 (सोमवार) को प्रातः 07.20 से 08 बजे के मध्य केंद्र के लोकप्रिय कार्यक्रम”गुड मॉर्निंग इंदौर”पर केंद्र के 90 वे स्थापना दिवस पर अपने विचार सांझा करेंगे । आपसे चर्चा की है सुषमा व्यास ने,यह कार्यक्रम प्राइमरी चेनल पर तथा मोबाइल एप पर भी सुना जा सकता है ।उल्लेखनीय हैं कि श्रीमाली विगत 38 वर्षों से विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों से निरन्तर रूप से जुड़े होकर समाजसेवा,स्वच्छता व पर्यावरण जैसे अभियान में हमेशा सक्रिय रहते हैं । श्रीमाली ने सभी इष्टमित्रों से कार्यक्रम सुनने की विनम्र अपील की है ।