📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगोन/बड़वाह/ द इंडिया स्पीक्स/ 28/जून/2025
बड़वाह (काटकुट): ₹8.45 लाख की लागत से बन रही लाइनपुरा पुलिया पर सागर सीमेंट के उपयोग को लेकर गांव में विवाद तेज हो गया है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाते हुए सीमेंट ब्रांड बदलने की मांग की है, वहीं सरपंच ने पूर्व के निर्माण कार्यों में इसी सीमेंट के उपयोग का हवाला देकर मांग को खारिज कर दिया।
🧑🔧 इंजीनियर ने भी किया था सीमेंट बदलने का सुझाव
📞 7772828778 | 7723024600
The India Speaks’ के एडिटर लोकेश कोचले से बात करते हुए कार्यपालन यंत्री श्री आशीष पाटीदार ने बताया:
“मुझे इस पंचायत में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, इसलिए पिछले कार्यों की जानकारी नहीं है। लेकिन यह कार्य मेरी निगरानी में है और मैंने सरपंच को सीमेंट बदलने के लिए कहा था।”
इंजीनियर ने आगे कहा कि:
“सरपंच ने जवाब दिया कि पहले भी करोड़ों की लागत वाले टेंडर कार्यों में इसी सीमेंट का उपयोग हुआ है और तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं की, तो अब क्यों?”
क्वालिटी जांच का आश्वासन
श्री पाटीदार ने यह भी कहा कि:
“हम निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच जरूर करवाएंगे, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।”
ग्रामवासियों का आरोप कायम
गांव के संतोष जाट, शिवम जाट, कमल जाट, दीपक घांची सहित अन्य लोगों ने फिर दोहराया कि सागर सीमेंट की क्वालिटी पर उन्हें भरोसा नहीं है, और अल्ट्राटेक या समकक्ष ब्रांड का इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कार्य तत्काल रोककर मटेरियल बदलवाया जाए।
––⚖️ अब सवाल यह उठता है…
यदि इंजीनियर ने मटेरियल बदलने को कहा, तो सरपंच ने क्यों अनदेखी की?क्या पूर्व के कार्यों में भी जांच की गई थी या सिर्फ नाम लेकर बचाव किया जा रहा है?क्या ग्रामीणों की मांग को प्रशासन गंभीरता से लेगा?
––🔍 निष्कर्ष:
ग्राम पंचायत काटकुट में निर्माण कार्य पारदर्शिता की मांग कर रहा है। इंजीनियर द्वारा खुद सीमेंट पर सवाल उठाना इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीणों की आपत्ति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अब प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह निर्माण सामग्री की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे।