बर्मिंघम | 1 जुलाई, 2025
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम को ही बरकरार रखा है, और किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं समझी।गौर करने वाली बात यह रही कि चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड ने भले ही स्क्वाड में शामिल किया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि आर्चर की फिटनेस और लय को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
भारत अब तक एजबेस्टन में नहीं जीत पाया कोई टेस्ट
📞 7772828778 | 7723024600
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एजबेस्टन मैदान किसी अभेद्य किले से कम नहीं रहा है। भारत को यहां अब तक एक भी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में यह मुकाबला महज सीरीज़ में बराबरी का नहीं, बल्कि इतिहास रचने का अवसर भी होगा।
टॉस और मैच का समय
दूसरे टेस्ट का टॉस 2 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) किया जाएगा, जबकि मैच की पहली गेंद 3:30 बजे डाली जाएगी।
दोनों टीमों की रणनीतियों पर सबकी नजरें
इंग्लैंड सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा, वहीं भारत हर हाल में वापसी के लिए तैयार है। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में निरंतरता भारत के लिए ज़रूरी होगी। टीम के सामने चुनौती यह भी होगी कि तेज़ और स्विंग लेती पिच पर शुरुआत से ही दबाव में ना आए।
पिच रिपोर्ट और मौसम अनुमान के अनुसार, तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, जिससे दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में पेस अटैक को प्राथमिकता दी जा सकती है।
📌 द इंडिया स्पीक्स | खेल डेस्क
✍️ सौरभ सावले की रिपोर्ट
https://theindiaspeaks.com/baba-saheb-ka-samvidhan-ya-bharat-ka/