📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स डेस्क
बड़वाह, 18 जुलाई। कस्बा पंचायत की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी बीते तीन वर्षों से टूटी ड्रेनेज लाइन की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अब सब्र का बांध टूटने लगा है। कॉलोनी की 1984 में बिछी चीनी मिट्टी की पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, और नालियों का पानी घरों के सामने जमा हो जाता है।
रहवासियों का आरोप: “तीन साल से शिकायतें, फिर भी कोई सुनवाई नहीं”
📞 7772828778 | 7723024600
कॉलोनी के नागरिकों ने पंचायत, सरपंच, सचिव, जनपद सीईओ कंचन डोंगरे और स्थानीय विधायक सचिन बिरला तक को लिखित शिकायतें दीं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
एक सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी ने बताया—
“हर साल बारिश में घर के सामने दो फीट पानी भर जाता है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो गिर पड़ते हैं। बदबू के कारण खिड़कियां बंद रखनी पड़ती हैं। क्या इसी हालत में हमें जीना है?”
समस्या सिर्फ हाउसिंग बोर्ड की नहीं, कई कॉलोनियों पर असर
यह मार्ग सरस्वती नगर, पटेल कॉलोनी और सिंचाई विभाग कॉलोनी को भी जोड़ता है, जहां से हर रोज़ सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं। कॉलोनी के नागरिकों का कहना है कि गंदा पानी चारों ओर फैला हुआ है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
चेतावनी: “अबकी बार काम नहीं तो वोट नहीं”
नाराज़ रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे जनपद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे, और आगामी चुनावों का बहिष्कार भी करेंगे।
प्रशासन का जवाब: “नया सचिव नियुक्त किया गया है, जल्द कार्रवाई होगी”
इस संबंध में जनपद सीईओ कंचन डोंगरे ने कहा—
“हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की समस्या पूरी तरह वाजिब है। वर्तमान सरपंच द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। कल ही सचिव राजेंद्र मकवाना को कस्बा पंचायत बड़वाह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मैं उनसे चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई करवाऊंगी।”