📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
पटवारी संघ ने की गिरफ्तारी की मांग, दो घंटे तक बंधक बनाने और जातिगत गाली-गलौज का आरोप
बड़वाह (संवाददाता), The India Speaks।
खरगोन जिले के बड़वाह जनपद की ग्राम पंचायत लौंदी बी के सरपंच अर्जुन कौशल की दबंगई इस बार उन पर भारी पड़ गई है। महिला पटवारी से मारपीट, जातिगत गाली-गलौज और बंधक बनाने के गंभीर आरोपों के चलते सरपंच के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने प्रशासनिक अमले में भी आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।
घटना का ब्यौरा: सीमांकन के दौरान भड़का विवाद
📞 7772828778 | 7723024600
मामला 18 जुलाई का है। नायब तहसीलदार बड़वाह के आदेश के तहत राजस्व निरीक्षक और पटवारी दल ग्राम लखनपुरा की भूमि सर्वे नंबर 111/1/2 और 111/2 का सीमांकन कर रहे थे। सीमांकन के बाद खेत की सीमा निर्धारित करने के लिए खूँटे गाड़े जा रहे थे। इसी दौरान दो पक्ष—मनोज अग्रवाल और अर्जुन कौशल (जो कि सरपंच भी हैं)—के बीच विवाद की स्थिति बन गई।
मनोज अग्रवाल के बुलावे पर पटवारी महिला कर्मचारी अपनी साथी पटवारी पियूष जैन के साथ खेत पर पहुंचीं। मौके पर देखा गया कि अर्जुन कौशल द्वारा खूँटे सीमांकन रेखा से अंदर गाड़े जा रहे थे। जब महिला पटवारी ने आपत्ति जताई, तो अर्जुन कौशल ने भड़कते हुए दोनों पटवारियों से गाली-गलौज, जातिगत अपशब्द और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
बंधक बनाना, नक्शा छीनना, चाबी छिपाना
आरोपों के अनुसार, अर्जुन कौशल ने महिला पटवारी से नक्शा छीन लिया और पियूष जैन की बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद दोनों को लगभग दो घंटे तक जबरन रोके रखा गया और उनसे पैसे तक छीने गए।
पटवारी संघ ने उठाई आवाज
इस घटना के बाद पटवारी संघ ने तहसीलदार, एसडीएम और बड़वाह थाने में शिकायत दर्ज कराई। संघ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
“महिला पटवारी के साथ अभद्रता और बंधक बनाना बेहद निंदनीय है। हमने दोषी सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।”
— पन्नालाल भालसे, तहसील अध्यक्ष, पटवारी संघ, बड़वाह
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम बड़वाह सत्यनारायण दर्रो ने कहा कि शिकायत के आधार पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। वहीं टीआई बलरामसिंह राठौर ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।