अलका पार्क के पास प्रशासन की लापरवाही से बड़ा हादसा कभी भी संभव
बड़वाह/खरगोन। द इंडिया स्पीक्स
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर अलका पार्क के पास जलजमाव की समस्या अब जानलेवा बन चुकी है। लगातार बारिश के कारण सड़क पर बने विशाल गड्ढों में पानी भरकर तालाब जैसा दृश्य बन गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह पानी पास ही स्थित बिजली की DP (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) तक जा पहुंचा है।
ट्रैफिक भारी, खतरा और भी बड़ा
इस जलभराव के कारण सड़क पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। दुपहिया और चौपहिया वाहन पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। राहगीरों, छोटे-बड़े वाहनों व पैदल यात्रियों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं रह गया है।
📞 7772828778 | 7723024600
नाले बंद, निकासी ठप, प्रशासन मौन
इस सड़क के दोनों ओर नाले मौजूद हैं, लेकिन वह पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। अगर प्रशासन स्थाई समाधान नहीं कर पा रहा है, तो कम से कम उन नालों को खुलवाकर अस्थायी निकासी की व्यवस्था की जा सकती है।
“द इंडिया स्पीक्स” इस मुद्दे पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। यदि यह स्थिति यूं ही बनी रही तो यह लापरवाही कभी भी एक बड़े हादसे का रूप ले सकती है।
सावधानी बरतें
“द इंडिया स्पीक्स” आमजन, वाहन चालकों व राहगीरों से निवेदन करता है कि वे इस मार्ग से निकलते समय विशेष सावधानी बरतें और अगर संभव हो तो वैकल्पिक रास्ता चुनें।
💬 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
यह भी पढ़ें
बड़वाह में जलभराव की समस्या बनी जनपीड़ा – The India Speak