📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगोन जिले में 383 बीज नमूनों की जांच, 15 अमानक पाए गए, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई
द इंडिया स्पीक्स डेस्क/ खरगोन
खरगोन। किसानों के लिए बड़ी खबर है। जिले में 18 जुलाई 2025 तक कुल 216.90 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी के साथ खरीफ सीजन की बुआई तेजी पर है और इसी बीच कृषि विभाग ने बीज व अन्य कृषि आदान सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए बड़ा अभियान चलाया है।
📞 7772828778 | 7723024600
जिले के उप संचालक कृषि एस.एस. राजपूत ने बताया कि क्षेत्रीय अमला लगातार जिले में भ्रमण कर बीज विक्रेताओं की जांच कर रहा है। अब तक जिलेभर से कुल 383 बीज नमूने लिए गए, जिन्हें अधिकृत प्रयोगशालाओं में भेजा गया था। जांच में सामने आया कि 250 नमूने गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरे, जबकि 15 बीज नमूने अमानक पाए गए।
इन अमानक नमूनों के आधार पर संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। विभाग ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि किसानों को तयशुदा दर पर ही कृषि आदान सामग्री खरीदना चाहिए और पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए। इससे किसान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
📢 कृषि विभाग की अपील
“खरीदी के वक्त विक्रेता से रेट की जानकारी जरूर लें और बिल लेना न भूलें। यही आपके अधिकार और सुरक्षा की गारंटी है।”