📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
इंदौर-इच्छापुर रोड पर हर बारिश में जलजमाव, जिम्मेदार खामोश
बड़वाह | खरगौन | द इंडिया स्पीक्स डेस्क
नगर के इंदौर-इच्छापुर मुख्य मार्ग पर अलका पार्क के सामने बारिश के दिनों में लगातार जलभराव की स्थिति बनी रहती है। यह स्थिति अब एक स्थायी समस्या बन गई है, जिससे बाइक सवार और पैदल राहगीर रोजाना जोखिम उठाकर गुजरने को मजबूर हैं।
📞 7772828778 | 7723024600
बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है और सड़क के गड्ढों में छिप जाता है, जिससे बाइक सवार कई बार गिरकर घायल हो चुके हैं। ऊपर से ट्रैफिक जाम की स्थिति इस मार्ग को और भी ज्यादा खतरनाक बना देती है।

विकास कार्य करोड़ों के, लेकिन बुनियादी समस्या जस की तस
बड़वाह नगर पालिका के द्वारा हाल के वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, लेकिन अलका पार्क के सामने की यह सड़कीय समस्या न तो प्रशासन की प्राथमिकता में है और न ही किसी जनप्रतिनिधि की चिंता का विषय।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय जनता ने उठाई मांग
रहवासियों और नियमित राहगीरों ने मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि:
जलनिकासी की व्यवस्था सुधरे
गड्ढों को भरा जाए
रोड को पुनः पक्का किया जाए
जनता पूछ रही है – जब करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं, तो जनता की यह मूलभूत परेशानी कब सुलझेगी?
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com