📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक भ्रामक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत में वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) घोषित कर दिया गया है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था को 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
हालांकि, भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी (Fake) बताया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि भारत में किसी प्रकार का कोई वित्तीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है और यह खबर भ्रामक और प्रोपेगंडा फैलाने वाली है।
PIB का बयान:
📞 7772828778 | 7723024600
PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा:
“यह दावा कि भारत में अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद वित्तीय आपातकाल घोषित किया गया है, पूरी तरह से फर्जी है। कृपया किसी भी खबर को शेयर करने से पहले सरकारी स्रोतों से पुष्टि करें।”
किसने फैलाया फेक न्यूज?
यह फर्जी खबर एक विदेशी ट्विटर हैंडल (Middle Eastern Affairs) से फैलाई गई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ यह झूठा दावा किया गया। इस पोस्ट को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया, जिससे भ्रम और अफवाहों का माहौल बन गया।
📌 सावधान रहें, सतर्क रहें।
फर्जी खबरें न फैलाएं, केवल अधिकृत सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।
🔻विज्ञापन | सूचना
‘अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com’