📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
बटाला/चंडीगढ़, 27 जून | स्रोत: पीटीआई
पंजाब के बटाला में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर की गुरुवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला क़ादियां रोड पर हुआ, जो कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हरजीत कौर पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं। इस हमले में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
📞 7772828778 | 7723024600
घटना के बाद हरजीत कौर को गंभीर हालत में अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बटाला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा,
“हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमलावरों की पहचान और उनके मकसद का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।”
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके को सील कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया, जो कि पंजाब और हरियाणा में आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, फिलहाल जेल में बंद है।