📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
अभियानों की प्रगति से लेकर स्टाफ अनुशासन तक, हर बिंदु पर दिए निर्देश
खरगोन, 01 अगस्त 2025।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिला स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली जिसमें सीएम हेल्पलाइन, सिकल सेल, टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृत्व स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और पात्र हितग्राहियों तक सुविधाएं पहुँचें।
हेल्पलाइन और जननी सुरक्षा योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान
📞 7772828778 | 7723024600
बैठक में जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता के अंतर्गत लंबित भुगतान प्रकरणों की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र हितग्राहियों को शीघ्र भुगतान हो। सिकल सेल रोग के स्क्रीनिंग, उपचार, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने और निमोकोकल वैक्सीन के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए।
टीबी मुक्त भारत अभियान: ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे सक्रिय
भीकनगांव, भगवानपुरा और झिरन्या जैसे ब्लॉकों में स्क्रीनिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों की सूची तैयार कर संबंधित रोगियों को फूड बास्केट वितरण की व्यवस्था पर बल दिया गया।
मातृत्व स्वास्थ्य और संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय रहते पहचान कर संस्थागत प्रसव की दिशा में उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। अनमोल ऐप, ई-रुपी और NBSU की ट्रेनिंग शीघ्र पूरी कर महेश्वर ब्लॉक में सेवाएं शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
शिशु-मात्र मृत्यु विश्लेषण और स्टाफ अनुशासन
बैठक में शिशु और मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए कि प्रत्येक मृत्यु का डॉक्यूमेंटेशन तय समयसीमा में पूरा किया जाए। नौकरी पर उपस्थित नहीं होने वाली ANM और X-Ray टेक्नीशियन को अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए।
अनेक विभागों और संस्थाओं की सहभागिता
इस समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, एनएचएम लेखा अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, संकल्प, अंतरा फाउंडेशन, नूरा हेल्थ एवं जपाईगो जैसी संस्थाएं मौजूद रहीं और अपनी भागीदारी दी।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com