📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
शनिवार शाम 6 बजे छोड़ा गया पानी, जलस्तर 351.50 मीटर पहुंचा; ग्रामवासियों को सावधानी बरतने की अपील
खंडवा, 27 जुलाई 2025 — लगातार हो रही बारिश और डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण जल संसाधन विभाग ने अवलिया एवं भाम जलाशय के एक-एक गेट दिनांक 26 जुलाई शाम 6 बजे खोल दिए गए। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अवलिया मध्यम परियोजना का जल स्तर 351.50 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसका गवर्निंग लेवल 351.00 मीटर निर्धारित है।
इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने एक गेट को 0.30 मीटर तक खोलने का निर्णय लिया। वहीं डाउन स्ट्रीम क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
📞 7772828778 | 7723024600
जल संसाधन विभाग की चेतावनी
कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग खंडवा द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में नदी या नालों के पास जाने से बचें, बच्चों को दूर रखें और यदि संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं।
इससे पहले भी दी जा चुकी थी चेतावनी
बारिश की चेतावनियों को देखते हुए विभाग पहले ही हाई अलर्ट मोड में है। दोनों जलाशयों में लगातार पानी का आवक बढ़ रहा है और आगे भी स्थिति ऐसी ही बनी रही तो अतिरिक्त गेट भी खोले जा सकते हैं।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com