📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
- 🕘 ताज़ा अपडेट | 26 जून 2025 | स्रोत: ANI
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बुधवार देर रात अचानक आई प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जिलों में बादल फटने (Cloudburst) और तेज बारिश के बाद आई फ्लैश फ्लड्स ने भारी तबाही मचाई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
📍 किन इलाकों में सबसे ज्यादा असर?
कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में भारी तबाही की खबरें सामने आई हैं।
📞 7772828778 | 7723024600
नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है।
कुछ जगहों पर सड़कें बह गईं और मकान जमींदोज हो गए हैं।
🚨 एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन के अनुसार, NDRF, SDRF और स्थानीय बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और रेस्क्यू बोट्स की मदद ली जा रही है।
“स्थिति बेहद संवेदनशील है। हमारी टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं,” — एक प्रशासनिक अधिकारी ने ANI से बातचीत में कहा।
🛑 पर्यटकों को सावधानी की सलाह
हिमाचल सरकार ने सभी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय अलर्ट का पालन करें।
📌 स्रोत: ANI न्यूज एजेंसी
🖋️ द इंडिया स्पीक्स संवाददाता | हिंदी डेस्क
मूल समाचार देखें