खरगोन, 14 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने “हर घर तिरंगा: हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत नगर में भव्य रैली का आयोजन किया। यह रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में महाविद्यालय से नगर पालिका तक निकाली गई। इसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने तिरंगा लहराकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया।
तिरंगे के प्रति सम्मान और युवाओं में जागरूकता
रैली के साथ-साथ महाविद्यालय में एक विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर “हर घर तिरंगा” पोर्टल पर अपलोड की। इसके बदले उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना रहा।
📞 7772828778 | 7723024600
प्राचार्य डॉ. चौहान ने कहा, “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारा आदर और उत्तरदायित्व है।”
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने कहा, “तिरंगा हमारी पहचान है, आजादी की लड़ाई का गौरव है — और इसके प्रति श्रद्धा रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।”
शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ललिता बर्गे ने कहा कि नागरिकों को तिरंगे की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि यह हमारे राष्ट्र की गरिमा है।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सावित्री भगौरे ने सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में डॉ. सुदामा ठाकरे, डॉ. सुरेश सोलंकी, डॉ. जियालाल अकोले, डॉ. राजू देसाई, डॉ. रंजीता पाटीदार, डॉ. गणेश पाटिल सहित समस्त स्टाफ एवं एनएसएस स्वयंसेवक – गौतम भालसे, सुरेश आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com