ब्लाइंड स्पॉट्स पर सख्त निर्देश, हेलमेट अनिवार्यता और राहवीर योजना के लिए नई जिम्मेदारी तय
खरगोन, 4 अगस्त 2025 | द इंडिया स्पीक्स डेस्क
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र सोमवार को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएचएआई, एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदारों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024 में 405 मौतें और 2025 के पहले छह महीनों में 238 मौतें व 697 लोग घायल हुए हैं। दोपहिया वाहन चालकों — विशेषकर 18-35 वर्ष की उम्र के युवाओं — में हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया गया। बड़वाह और कसरावद क्षेत्रों में सबसे ज्यादा हादसे दर्ज किए गए हैं।
📞 7772828778 | 7723024600


ब्लाइंड स्पॉट्स और अतिक्रमण हटाने के निर्देश
खरगोन में प्रदेश के सबसे अधिक ब्लाइंड स्पॉट्स चिन्हित हैं। इनमें से प्रमुख— उमिया स्कूल, सक्षम ढाबा भिलगांव, बलगांव फाटा, गलतार, भौंगानाला पुलिया—पर हाल ही में हादसे हो चुके हैं। इन स्थानों पर साइनबोर्ड, रेडियम, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, क्रैश बैरियर, व रोड मार्किंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा शहर के सद्भावना मार्ग, औरंगपुरा चौराहा, बावड़ी बस स्टैंड, खसखसवाड़ी रोड, सुंदरम होटल कॉर्नर, गायत्री मंदिर तिराहा जैसे यातायात बाधित स्थलों पर नो-पार्किंग बोर्ड, चालानी कार्यवाही, व अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
राहवीर योजना में सीएमएचओ होंगे शिकायत निवारण अधिकारी
बैठक में राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने इस योजना में सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया तय की जाएगी।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व किसी एनजीओ प्रतिनिधि को समिति में जोड़ा जाए और सड़क दुर्घटनाओं की मासिक समीक्षा जिले की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाए।
पुलिस अधीक्षक बोले – “ये कार्य किसी का जीवन बचा सकते हैं”
एसपी मीणा ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य एक महीने के भीतर पूरे किए जाएं, क्योंकि “यह केवल एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि जीवन रक्षक कदम हैं।”
🔸 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें:
📞 7772828778 | 📧 editor@theindiaspeaks.com 🔸