📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

खरगोन/बड़वाह / द इंडिया स्पीक्स

संगीत क्षेत्र को संगठित व विस्तारित स्वरूप देने के उद्देश्य से नर्मदा मालवा सांस्कृतिक कला मंच की बैठक सनातन कैफे संगीत रेस्टोरेंट में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में मंच की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार रही:

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

संरक्षक – मा. कपिल तिवारी

अध्यक्ष – मा. मनोज शर्मा

उपाध्यक्ष – मा. जयप्रकाश श्रीवास्तव

सचिव – मा. सुनील भालसे

प्रचार मंत्री (मीडिया प्रभारी) – पुष्पेंद्र रावल

कोषाध्यक्ष – मा. मनीष बर्वे

सह-कोषाध्यक्ष – मा. मनीष बर्वे

मंच संचालन – मा. रजी जाफरी एवं मा. टी.सी. गोखले

महामंत्री – मा. प्रवीण श्रीमाली व डॉ. अरुण चिंचे

संचालक मंडल सदस्य – मनीष शर्मा, दिलीप व्यास, पंकज कुमुद, रोमी भाटिया, श्याम बर्वे, डॉ. अवकेश मालवीय

इस अवसर पर नव-नियुक्त अध्यक्ष भजन एवं फिल्मी गीत गायक मनोज शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

आगामी कार्यक्रम और निर्णय

13 जुलाई (रविवार) को शाम 7 बजे सनातन कैफे संगीत रेस्टोरेंट में फिल्मी सदाबहार गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे और वीर शहीदों को संगीतमय नमन करते हुए राष्ट्रीय गीतों का विशेष आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

मंच को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु सभी सदस्यों से 200 रुपये प्रतिमाह की सदस्यता राशि निर्धारित की गई है।

बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से हुई और सभी उपस्थित संगीतप्रेमियों ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान मंच पर विशेष रूप से रेखा ओसवाल, अदिति दूबे, प्रिया चक्रवर्ती, जितेंद्र सेन, समीर माहुले, सोहन राठौर व प्रवीण उपाध्याय उपस्थित रहे और कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टी.सी. गोखले ने किया, वहीं अतिथि आभार सुपरसिंगर सुनील भालसे ने माना।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।