📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

पारदर्शी, जनोन्मुखी व प्रभावी पुलिसिंग पर विशेष बल

इंदौर / द इंडिया स्पीक्स/ 29-जून-2025

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने आज इंदौर पुलिस आयुक्तालय कार्यालय स्थित सभागार में इंदौर संभाग के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना था।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, आईजी इंदौर रेंज श्री अनुराग, अति. पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, डीआईजी श्री निमिष अग्रवाल व श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित इंदौर संभाग के सभी जिलों — धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और इंदौर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षकगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डीजीपी श्री मकवाना ने बैठक में महिला सुरक्षा, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, संगठित अपराध, साइबर अपराध और अवैध नशा व्यापार पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिसिंग में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और नवाचार को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने कहा, “वर्तमान समय में साइबर अपराध व नशे की प्रवृत्ति पर नियंत्रण हेतु सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जनसहभागिता और जागरूकता अभियानों से समाज को जोड़ना आवश्यक है।”

श्री मकवाना ने पुलिस की अब तक की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर संभाग की पुलिस जनहित में प्रतिबद्धता और दक्षता के साथ कार्य कर रही है, और इसी प्रतिबद्धता को आगे भी बनाए रखते हुए एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन सुनिश्चित किया जाए।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।