📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
ग्रामीण बोले – घटिया सामग्री और अफसरों की मिलीभगत से हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग
बड़वानी (हेमंत नागझिरीया)।
बड़वानी जिले की रनगांव ग्राम पंचायत ने एक गंभीर शिकायत कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि गांव में बन रहे सरकारी स्कूल भवन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हो रही हैं। पंचायत ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भवन की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है।
अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
📞 7772828778 | 7723024600
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार इस विषय को लेकर ग्राम सचिव और निर्माण कार्य देख रहे इंजीनियर को सूचना दे चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और वे पारदर्शिता व जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
सीएम से जांच की मांग
पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह भ्रष्टाचार आने वाली पीढ़ी के भविष्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
