📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
बॉलीवुड डेस्क | द इंडिया स्पीक्स | सौरभ सावले
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टीजर में कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी स्टाइल का बेहतरीन मेल दिखाया गया है, जो दर्शकों को पहली फिल्म की याद दिला रहा है।
🔥 स्कॉटलैंड में फंसे जस्सी!
फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि जस्सी (अजय देवगन) एक विदेशी शादी के चक्कर में उलझ जाते हैं और वहीं से शुरू होता है असली ड्रामा। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस टीजर में “13 साल पहले ले गई…” जैसे डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अजय का पंच “पाजी, कदी हंस भी लिया करो…” भी फैंस को खूब भा रहा है।
📞 7772828778 | 7723024600
🕊️ मुकुल देव की आखिरी झलक
टीजर में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की भी झलक दिखाई गई है, जिन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए। फिल्म उनकी याद में और भी खास बन गई है।
🎥 25 जुलाई को होगी रिलीज
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विजय कुमार अरोड़ा ने।
⭐ दमदार स्टारकास्ट
इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।