गुरुग्राम, 17 अगस्त 2025।
बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56/57 इलाके की है, जहां बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के बाहर करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
🔍 सुबह 5:30 बजे हुई वारदात, मां और केयरटेकर थे घर पर
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। उस वक्त एल्विश यादव खुद घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां सुशमा यादव और एक केयरटेकर घर में थे।
गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
📞 7772828778 | 7723024600
पुलिस मौके पर पहुंची और घर के बाहर मिले गोलियों के खोखे कब्जे में लिए गए हैं।
👮 CCTV फुटेज और फॉरेंसिक जांच जारी
गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 56 थाने के अंतर्गत केस दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में यह मामला पूरी तरह से सुनियोजित हमला प्रतीत हो रहा है। हमलावरों के चेहरे ढंके हुए थे और उन्होंने गोलीबारी के बाद तेजी से मौके से भागने की योजना बना रखी थी।
पुलिस के मुताबिक, यह एक “टारगेटेड फायरिंग” है। हालांकि अभी तक किसी गिरोह या व्यक्ति पर संदेह स्पष्ट नहीं है।
🔎 एल्विश यादव का पुराना विवाद भी बना चर्चा का विषय
एल्विश यादव पहले भी एक मामले में विवादों में रह चुके हैं, जब उन पर सांप के ज़हर के अवैध उपयोग का आरोप लगा था। हालांकि उस मामले में उन्हें फिलहाल राहत मिल चुकी है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करे।
📣 पुलिस अलर्ट, फैंस चिंतित
घटना के बाद #ElvishYadav सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जांच में तेजी लाई जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि हमले के पीछे कौन है और क्या मंशा थी।
✍️ ‘The India Speaks’ की रिपोर्ट