📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
अल्फारूक इंटर कॉलेज प्रकरण: तहरीर देने वाले अखंड प्रताप ने लगाए गंभीर आरोप, शिक्षक बोले– संस्थान की छवि को धूमिल करने की साजिश
सिद्धार्थनगर, (उ.प्र) 28 जुलाई 2025
इटवा तहसील स्थित अल्फारूक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद को धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई इटवा थाना क्षेत्र निवासी अखंड प्रताप सिंह की लिखित शिकायत के बाद की गई।
“नाम बदल कर इमरान खान बना दिया, अरब भेजने का दिया था लालच” – अखंड प्रताप सिंह
📞 7772828778 | 7723024600
शिकायतकर्ता अखंड प्रताप सिंह का दावा है कि वर्ष 2020 में वह इंटर कॉलेज में बाबू की नौकरी के लिए गया था, जहां उसे नियुक्त भी कर लिया गया। कुछ समय बाद कॉलेज के प्रबंधक मौलाना शब्बीर ने उससे एक सादे एफिडेविट पर दस्तखत करवा लिए और बाद में उस पर मुसलमान बनने का दबाव बनाने लगे।
“मुझे लाखों रुपए और अरब भेजने का लालच दिया गया। नोटरी में मेरा नाम इमरान खान लिखा गया, जिसका प्रमाण मेरे पास है। किसी तरह मैं वहां से जान बचाकर भागा,”
— अखंड प्रताप सिंह, तहरीरकर्ता
अखंड प्रताप ने प्रबंधक के संबंध छांगुर बाबा से होने का भी आरोप लगाया है।
“1992 से स्कूल में हिन्दू-मुस्लिम साथ काम कर रहे हैं, कभी नहीं हुआ ऐसा” – शिक्षक
अल्फारूक इंटर कॉलेज से वर्षों से जुड़े हिन्दू और मुस्लिम शिक्षकों ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि यह स्कूल 1992 से संचालित हो रहा है और अब तक यहां कभी भी इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई।
“मैं खुद हिन्दू हूं और 10 वर्षों से यहां पढ़ा रहा हूं। नौकरी मेरी योग्यता पर मिली थी। किसी ने कभी धर्म बदलने की बात नहीं की,”
— स्कूल के एक वरिष्ठ हिन्दू शिक्षक“हम सब यहां भाईचारे के साथ काम करते हैं। अखंड प्रताप द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं,”
— स्कूल के अन्य शिक्षकगण
🟪 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com