📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
भीख मांगकर चला रहा था घर, अब बेसहारा हो चुका परिवार – CM से की गई आर्थिक सहायता की अपील
द इंडिया स्पीक्स डेस्क | कसरावद/ बलखड़
भीम आर्मी के जिला प्रभारी सुनील चौहान ने एक गरीब परिवार की दुर्दशा को सामने लाते हुए सरकार से तत्काल आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। भलखड़ में रहने वाले काशीराम, जो भीख मांगकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, हाल ही में उनका देहांत हो गया। अब उनका पूरा परिवार बिलकुल बेसहारा हो गया है – न रहने को घर है, न ही कमाने वाला कोई सदस्य।
📞 7772828778 | 7723024600
पंचायत से भी नहीं मिला सहारा, टूटी झोपडी में रह रहा है परिवार
काशीराम के परिवार की स्थिति इस हद तक बदतर है कि पंचायत स्तर पर भी इन्हें अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिल सकी। न प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान मिला, न कोई पेंशन, न ही राशन की पुख्ता व्यवस्था।
इस दर्दनाक स्थिति को देखकर सुनील चौहान ने खुद मौके पर जाकर परिवार की हालत का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी अपील की है कि इस पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं।
📞
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📱 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com