📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

जनसंपर्क विभाग के गौरव और मनोज हुए सम्मानित

खरगोन, 15 अगस्त 2025 | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में गरिमामयी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया।

जनसंपर्क विभाग के कर्मियों को मिला सम्मान

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जनसंपर्क विभाग के दो कर्मठ कर्मचारियों — श्री गौरव पाटीदार एवं श्री मनोज मुजाल्दे को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गौरव पाटीदार, जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडलर के रूप में शासन की योजनाएं, मंत्रीगणों के दौरे और अभियानों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Twitter, Instagram) के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मनोज मुजाल्दे, जॉबवर्क ऑपरेटर के रूप में समाचार टाइपिंग, भाषा संपादन, और प्रेस विज्ञप्तियों के समय पर प्रकाशन में सतत योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अवकाश के दिनों में भी पूरी निष्ठा से कार्य किया है।

अन्य विभागों के 18 कर्मचारी भी हुए सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 18 अन्य कर्मचारियों को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री फरहान इरफान जामदार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।