📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
डिजिटल कक्षा, स्मार्ट मूल्यांकन और ई-कंटेंट निर्माण पर मिला प्रायोगिक प्रशिक्षण
खरगोन | 26 जुलाई 2025 | रिपोर्ट: The India Speaks
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देश पर खरगोन जिले में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) पर आधारित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।
डाइट (DIET) खरगोन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के 240 हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों ने भाग लिया।

📘 क्या मिला शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में?
📞 7772828778 | 7723024600
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ललित वर्मा, कृतिक पाटीदार, सुफल तिवारी (धार), और नीतीश सिंह राठौर ने शिक्षकों को विभिन्न डिजिटल शिक्षण तकनीकों में प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के प्रमुख विषय रहे:
ई-कक्षा संचालन के व्यावहारिक कौशल
ऑनलाइन मूल्यांकन के टूल्स
DIKSHA, ePathshala, Google Classroom जैसे प्लेटफार्म का उपयोग
ई-कंटेंट निर्माण की बारीकियाँ
स्मार्ट क्लास में ICT टूल्स का प्रभावी उपयोग
प्रशिक्षकों ने प्रायोगिक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागी शिक्षकों को उपकरणों का हाथों-हाथ अभ्यास भी करवाया।
🗣️ NEP 2020 के अनुरूप ICT क्रांति
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कानूडे ने कहा कि यह प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) की भावना को साकार करने वाला है।
“शिक्षकों को डिजिटल युग के लिए तैयार करना अब विकल्प नहीं, आवश्यकता है। ICT दक्षता से ही हम गुणवत्तापूर्ण, समकालीन शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुँचा सकते हैं।”
🤝 सहयोग और प्रमाणपत्र वितरण
प्रशिक्षण के सफल संचालन में प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार रेवलिया, शीतल दांगी और धर्मेन्द्र ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
डीईओ कार्यालय, सहायक संचालक (शिक्षा) एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सतत सहयोग दिया।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी शिक्षक को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
🧠 The India Speaks की टिप्पणी:
यह प्रशिक्षण भविष्य की शिक्षा का एक स्पष्ट संकेत है — जहां शिक्षक केवल पाठ पढ़ाने वाले नहीं, बल्कि तकनीक से सुसज्जित मार्गदर्शक बन रहे हैं। ICT न केवल कक्षा को स्मार्ट बनाता है, बल्कि शिक्षण को संवादमूलक और सशक्त भी करता है।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी शिक्षा, योजनाओं और प्रशासनिक समाचार भेजें या विज्ञापन हेतु संपर्क करें:
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com