📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
घाटों पर बोटिंग बंद, राहत दल तैनात, तटीय क्षेत्रों में मुनादी जारी
खरगोन, 29 जुलाई 2025 – इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट मंगलवार दोपहर 12 से 2 बजे के बीच खोले जाने के बाद नर्मदा नदी में जल प्रवाह तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई है। अब तक जहां नर्मदा में 4000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज था, उसमें 2500 क्यूसेक की और वृद्धि की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

तटीय इलाकों में अलर्ट, मुनादी और रेस्क्यू टीम तैनात
📞 7772828778 | 7723024600
जिले में भारी बारिश की चेतावनी के चलते नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बदलाव होने की आशंका है। मौसम विभाग ने 64.4 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा का अनुमान जताया है, जिसका प्रभाव शाम 4 से 5 बजे तक दिखाई दे सकता है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार तटवर्ती और संभावित डूब क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही घाटों से अस्थाई दुकानें हटवा दी गई हैं और बोटिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बड़वाह, महेश्वर, मंडलेश्वर में राहत टीम सक्रिय
बड़वाह और महेश्वर में 1:4 तथा मंडलेश्वर में 1:2 डीआरसी जवानों को मोटरबोट, लाइफबॉय और लाइफ जैकेट के साथ तैनात किया गया है। ये टीमें जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, होमगार्ड और एसडीओपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com