📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

द इंडिया स्पीक्स | खरगोन ब्यूरो

खरगोन। जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डीजल सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया है। खंडवा रोड पर गोपालपुरा में एक यात्री बस में पाइप के जरिए अवैध रूप से डीजल भरते तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ये लोग मारुति वैन में डीजल भरकर यात्रियों की बसों को गुपचुप सप्लाई कर रहे थे।

पाइप से बस में डीजल भरते मिले आरोपी

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से डीजल सप्लाई कर रहे हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोपालपुरा पंचायत भवन के पास एक यात्री बस को रोका, जिसमें मारुति वैन से पाइप के जरिए डीजल डाला जा रहा था। मौके से 270 लीटर डीजल जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 27 हजार रुपए है।

जब्त की गई वैन और बस, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से एक लाख रुपए की मारुति वैन (MP09-CG-1413) और 40 लाख रुपए की यात्री बस (GJ01DZ-8325) भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में गोपालपुरा निवासी राजू पिता मोहनलाल सोलंकी, देवराम पिता वालाजी मोगरे और बस चालक बन्टिया पिता संपत चौहान (निवासी जामनी, जोबट) शामिल हैं।

आवश्यक वस्तु अधिनियम और BNS की धाराएं लगीं

आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 287 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह अवैध डीजल कहां से लाया जा रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।