📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
NDRF, SDRF और गोताखोर तैनात | नदी में प्रवेश पर रोक
खरगोन, 27 जुलाई 2025 – जिले में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। नर्मदा नदी के किनारे और घाटों पर NDRF, SDRF और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं, महेश्वर, मंडलेश्वर और अन्य तटीय क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से आमजन को सतर्क किया जा रहा है।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि यदि पुनासा और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाते हैं तो पहले से ही आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया जाए।
📞 7772828778 | 7723024600

नदी में प्रवेश पर प्रतिबंध | गोताखोर अलर्ट मोड पर
महेश्वर तहसील के सभी ग्रामों में मुनादी कराई गई है कि नर्मदा नदी में नहाने, नाव चलाने या किसी भी गतिविधि पर फिलहाल रोक रहेगी। महेश्वर और मंडलेश्वर घाट पर गोताखोरों की टीम और बचाव दल पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि नर्मदा किनारे से दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके। घाटों पर चौकसी से नजर रखी जा रही है और सभी टीमें सुरक्षा उपकरणों के साथ तैयार हैं।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com