📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

चैनपुर की नाबालिग भी गुमशुदा, 24 घंटे में सकुशल ढूंढ निकाला

एक ने भाई की डांट से नाराज़ होकर छोड़ा घर, दो मुंबई मॉडलिंग के सपने लिए निकलीं

खरगोन | 26 जुलाई 2025 – खरगोन जिले की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित तीन लापता लड़कियों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई थाना चैनपुर और थाना बड़वाह पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से संभव हो सकी।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

थाना चैनपुर: भाई की डांट से नाराज़ होकर गई थी नाबालिग

दिनांक 24 जुलाई को ग्राम अंबाडोचर के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। थाना चैनपुर में अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस को सूचना मिली कि बालिका ग्राम टोकसर में देखी गई है। टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे सुरक्षित बरामद किया।

पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की डांट से नाराज़ होकर बस में बैठकर चली गई थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गहलोत सेमलिया, उप निरीक्षक लखमेर सिंह सोलंकी व आरक्षक राजू मेहता का विशेष योगदान रहा।


थाना बड़वाह: मुंबई में मॉडलिंग के लिए गईं थीं दो बालिग लड़कियां

22 जुलाई को थाना बड़वाह में दो युवतियों के अचानक घर से लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है। गुम इंसान क्रमांक 90/2025 और 91/2025 के तहत जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि वे मुंबई पहुंच गई हैं। पुलिस टीम ने मुंबई जाकर स्थानीय पुलिस की सहायता से दोनों को सकुशल बरामद किया।

पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे अभिनय और मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं, इसलिए बिना बताए मुंबई चली गईं। दस्तयाबी में थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, उप निरीक्षक मोहर सिंह बघेल और आरक्षक रवि यादव ने अहम भूमिका निभाई।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रहा अभियान

यह सफल कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देश पर चलाई जा रही दस्तयाबी मुहिम का हिस्सा थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रुहल और जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

👉 शेष लापता बच्चों की तलाश के प्रयास लगातार जारी हैं


🔻 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।