📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
15 से 31 जुलाई तक चल रहा राज्य स्तरीय अभियान, स्कूल-कॉलेजों में युवाओं को किया जागरूक
खरगोन, 28 जुलाई 2025 | The India Speaks
प्रदेश स्तर पर 15 से 31 जुलाई 2025 तक चल रहे नशा विरोधी जनजागरूकता अभियान के तहत खरगोन पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। “नशे से दूरी है जरूरी” इस नारे के साथ चल रहे अभियान का उद्देश्य समाज विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करना है।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला रुहल के निर्देशन में जिले के सभी थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों, हाट-बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और थानों में युवाओं व नागरिकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
📞 7772828778 | 7723024600
नुक्कड़ नाटक और जन संवाद से जनजागरण
28 जुलाई को सेगांव की शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक और अपराध संबंधी दुष्परिणामों को समझाया। सोशल मीडिया, बैनर, पंपलेट वितरण और जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है।
खरगोन पुलिस ने नशे को समाज में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती युवा पीढ़ी से जोड़ते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि
“नशा छोड़ो, स्वस्थ समाज बनाओ।”
सभी कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इस दिशा में जागरूक करें।
🔗 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📩 Email: editor@theindiaspeaks.com