📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

खरगोन | 19 जुलाई 2025
शैक्षणिक गुणवत्ता और संचालन की हकीकत जानने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. कानूड़े ने जिले के तीन शासकीय स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विद्यालयों में उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, छात्रवृत्ति और अन्य विभागीय कार्यों की गहराई से समीक्षा की गई।

लोहारी हाई स्कूल में रिक्त पदों पर निर्देश

श्री कानूड़े ने शासकीय हाई स्कूल लोहारी में निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषयों के रिक्त पद पाए। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि विकल्प खुलते ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। विकल्प न खुलने तक आवेदन उच्च कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए। कुल दर्ज 175 विद्यार्थियों में से 100 उपस्थित थे।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

सावदा प्राथमिक विद्यालय: बच्चों की स्थिति संतोषजनक

सावदा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां तीन शिक्षिकाएं उपस्थित थीं और बच्चों को 20 तक के पहाड़े याद कराए जा रहे थे। गुणवत्ता परीक्षण में कुछ बच्चों ने सही ढंग से पहाड़े सुनाए और पुस्तक पढ़ने की क्षमता भी दिखाई। स्कूल की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

बोरावा स्कूल में स्वच्छता और डिजिटल एंट्री पर जोर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरावा में छात्राओं की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित पाई गईं। यहां प्राचार्य को छात्रवृत्ति खातों का अद्यतन, मैदान की सफाई एवं पौधारोपण जैसे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, विमर्श पोर्टल पर कक्षा 9 से 12 की पुस्तक प्रविष्टि, ‘स्कूल चले हम’ सर्वे पूर्ण करने और ड्रॉपआउट बच्चों की ट्रैकिंग जैसे अहम बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा गया।

22 जुलाई को होगी जिला स्तरीय कार्यशाला

डाइट परिसर में 22 जुलाई को “ह्यूमन कैपिटल फॉर विकसित भारत” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें स्कूल बिल्डिंग ब्लॉक्स थीम पर चर्चा होगी। कार्यशाला में बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य और जिले के सभी शिक्षाविद भाग लेंगे। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कांफ्रेंस के अंत में एक ठोस योजना तैयार कर उच्च कार्यालय भेजी जाएगी।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।