खरगोन, 14 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगा खरगोन शहर, जब सुबह एसडीएम कार्यालय से लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तक ‘स्वतंत्रता दौड़’ में गूंजे देश प्रेम के नारे। इस दौड़ में 1000 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, कोच और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देशभक्ति के नारों से गूंज उठा शहर
एडिशनल एसपी श्रीमती शंकुतला रूहल और जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। श्रीकृष्णा टॉकीज तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा और तिलक पथ से होते हुए यह दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई, जहां राष्ट्रगान के साथ इसका समापन हुआ।
📞 7772828778 | 7723024600
नशा मुक्त भारत का लिया संकल्प
इस अवसर पर एडिशनल एसपी रूहल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,
“नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है। आज का युवा इससे जितना दूर रहेगा, उतना ही राष्ट्र के विकास में सहभागी बनेगा।”
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई।
हर घर तिरंगा अभियान का भी किया गया प्रचार
जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े ने “हर घर तिरंगा” अभियान की जानकारी देते हुए कहा,
“9 से 15 अगस्त तक हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लगाकर इस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बने। यह अभियान हमारी एकता, गर्व और सम्मान का प्रतीक है।”
शहर के प्रमुख स्कूलों की उल्लेखनीय सहभागिता
इस दौड़ में शामिल स्कूलों में शामिल रहे:
शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1
शासकीय कन्या उमावि क्रमांक-1
शासकीय बालक उमावि क्रमांक-2
महर्षि विद्या मंदिर, प्रियदर्शिनी स्कूल
वैष्णव विद्या मंदिर, बाल शिक्षा निकेतन
देवी रूक्मणि स्कूल, गोकुलदास पब्लिक स्कूल
विनय बाल मंदिर, द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुरा
आयोजन में मौजूद रहे ये प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर जिला पंजीयक रामगोपाल असके, प्राचार्य राजेंद्र पाटीदार, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बैग मिर्जा, प्रशिक्षक जितेंद्र हिरवे, अनुभव राय, हिमांशु चौहान, स्वाति शर्मा, अखिलेश शुक्ला, रितेश जोशी सहित दर्जनों शिक्षक व खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com