📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत कलेक्टर का बड़ा फैसला, सीमावर्ती इलाकों में भी रहेगा असर
खरगोन, 28 जुलाई 2025
शिवडोला जैसे पवित्र धार्मिक समारोह को मद्यपान जैसी कुरीतियों से दूर रखने के उद्देश्य से खरगोन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने एक साहसिक और अनुकरणीय कदम उठाया है। कलेक्टर ने विशेष अधिकारों का उपयोग करते हुए 11 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले की 23 मदिरा दुकानों को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर का अभिनव निर्णय: धर्म, आस्था और सामाजिक सुधार का संगम
📞 7772828778 | 7723024600
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को सशक्त करते हुए कलेक्टर ने केवल दुकानों के बंद रखने का निर्देश ही नहीं दिया, बल्कि आबकारी विभाग को कच्ची शराब और अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। यह पहली बार है जब पूरे शिवडोला समारोह को शराबमुक्त बनाने के लिए इस तरह की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है।
“हमारा उद्देश्य सिर्फ कानून लागू करना नहीं, समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाना भी है। शिवडोला की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी था,”
— कलेक्टर भव्या मित्तल, खरगोन
11 अगस्त को जिन 23 मदिरा दुकानों पर रहेगा ताला
शिवडोला समारोह के दौरान इन दुकानों को बंद रखा जाएगा:
डायवर्सन रोड खरगोन
बस स्टेण्ड खरगोन
सनावद रोड खरगोन
खण्डवा रोड खरगोन
उमरखली रोड खरगोन
दामखेडा रोड खरगोन
सुखपुरी खरगोन
बैडियाव खरगोन
लोहारी
सेलानी
बलकवाडा
सिनगुन
गोपालपुरा
मुलठान
गोगांवा-1
गोगांवा-2
ढाबला
बिस्टान-1
भगवानपुरा
सेगांवा-1
ऊन
बरूड
बमनाला
इस निर्णय से शिवडोला की सांस्कृतिक गरिमा को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी और जिले में सामाजिक चेतना का नया उदाहरण स्थापित होगा।
🟪 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com