खरगोन, 11 अगस्त 2025 – ऐतिहासिक शिवड़ोला शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक ने जिले व बाहरी फोर्स को कड़े दिशा-निर्देश दिए।
QRT, STF, SAF और 5 जिलों की फोर्स तैनात
शहर में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और बुरहानपुर जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। इनमें QRF (Quick Response Force), STF (Special Task Force), और SAF (Special Armed Force) शामिल हैं। सभी बलों को शोभायात्रा के मार्ग और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
📞 7772828778 | 7723024600
ड्रोन और CCTV से होगी 24×7 निगरानी
चल समारोह की सतत निगरानी हेतु पूरे रूट पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे भी हवा से निगरानी करेंगे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।
बलवा ड्रिल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी एक्टिव
शहर के संवेदनशील इलाकों में बलवा ड्रिल सामग्री से लैस 8 पुलिस पार्टी तैनात की गई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है जो फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक या भड़काऊ कंटेंट पर नजर रखेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पर्व को सामाजिक समरसता, सौहार्द और शांतिपूर्वक वातावरण में मनाएं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
🟦 *अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com*