मंडलेश्वर में निकली तिरंगा यात्रा, नगर परिषद अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
मंडलेश्वर, 11 अगस्त 2025 | The India Speaks
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सप्ताह में ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत मंडलेश्वर नगर परिषद ने शनिवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
नगर परिषद कार्यालय से निकली यह यात्रा सुबह 10 बजे स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी के साथ प्रारंभ हुई। हाथों में राष्ट्रध्वज लिए स्कूली बच्चों ने “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंजा दिया।
📞 7772828778 | 7723024600
नगर का मुख्य मार्ग देशभक्ति रंग में रंगा
तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों – सब्जी मार्केट, डाकघर, बस स्टैंड, एमजी रोड, झंडा चौक, वाचनालय और स्कूल मैदान से होती हुई पुनः बस स्टैंड पर संपन्न हुई। यहां नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ
एसडीओपी श्वेता शुक्ला,
तहसीलदार कैलाश सस्त्या,
थाना प्रभारी दीपक यादव,
सीएमओ संजय रावल,
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. बसंत वर्मा,
मंडल अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पाटीदार,
उपयंत्री आरती मंडलोई
जैसे कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय, संदीपनी स्कूल, श्रीकंवर तारा स्कूल, एक्सलेंट एकेडमी के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
एनसीसी अधिकारी राकेश बरिया, शिक्षकों में दिलीप खेडेकर, दीपक चौबे, अजित सिंह चौहान, अरुणा चौहान, शबनम खान, तथा पार्षदों में कमलेश भार्गव, साबीर पठान, अनिल वर्मा, इमरान कुरैशी, ब्रह्मदत्त चोहान, जगदीश केवट, मुन्ना तंवर, संदीप हिरवे, रत्नदीप मोयदे आदि उपस्थित रहे।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com