जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, वीरों को किया सम्मानित
खरगोन, 15 अगस्त 2025।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आज डीआरपी लाइन मैदान में हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह में जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री का संदेश और जिले की प्रगति
📞 7772828778 | 7723024600

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश बड़ी LED स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सारंग ने कहा कि “खरगोन जिला अपनी विशिष्ट क्षमताओं और संसाधनों के बल पर विकसित मध्यप्रदेश की आधारशिला बनेगा।” उन्होंने बताया कि प्रदेश में अधोसंरचना, सिंचाई, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
इंदौर-मनमाड रेल लाइन 1800 करोड़ की लागत से जिले से होकर गुजरेगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 216 किमी और प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2400 किमी सड़क निर्माण पूर्ण।
महेश्वर और सनावद में नए औद्योगिक क्षेत्र और फूड पार्क विकसित।
188 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित।
महेश्वर में ₹6 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो प्रगतिरत।
क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की स्थापना, 2 नए ITI और कई महाविद्यालय निर्माणाधीन।
वीरों और उत्कृष्ट सेवकों का सम्मान
मंत्री श्री सारंग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारगिल शहीद और लोकतंत्र सेनानी के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही शासकीय सेवकों, उत्कृष्ट विद्यार्थियों, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा

रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाहा और सूबेदार दीपेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। NCC, स्काउट्स-गाइड्स, शौर्य दल, अश्वारोही दल सहित विभिन्न बलों और संस्थाओं ने भाग लिया।
परेड कमांड में शामिल:
SAF प्लाटून – एसआई रण सिंह मंडलोई
जिला पुलिस बल – एसआई सुरेंद्र सिंह पवार
महिला पुलिस बल – एसआई शीतल सिंगर
नगर सेना – एसआई बीना ज़मरा
वन विभाग – पवन सोनी
NCC और अन्य छात्र संगठनों के नेतृत्व में रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
अंत में रंगीन गुब्बारों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी को आकाश में उड़ाया गया।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य:
विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी
जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे
पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन
जिला अधिकारीगण, छात्र, शिक्षक, पत्रकार एवं नागरिकगण