📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

🖊️ द इंडिया स्पीक्स डेस्क | बड़वाह |

स्टोर में की घुसपैठ, CCTV घुमाया, शराब पी और तार ले उड़े

बड़वाह के महेश्वर रोड स्थित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (MPEDCL) के 220 केवी ग्रिड परिसर में चोरों ने एक के बाद एक दो गोदामों पर धावा बोला। चोरों ने स्टोर से लगभग 1.40 लाख रुपए कीमत का 850 मीटर पैंथर तार (कंडक्टर) चुरा लिया।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले DE (डिप्टी इंजीनियर) और सिक्योरिटी गार्ड के रूम को बाहर से बंद कर दिया। यही नहीं, परिसर में बैठकर शराब पी और CCTV कैमरे की दिशा भी बदल दी ताकि उनकी गतिविधियाँ रिकॉर्ड न हो सकें।

स्टोर कर्मचारियों के अनुसार, यह काम एक गैंग का हो सकता है, क्योंकि मौके से शराब की बोतलें और गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके का मुआयना किया गया है।


6 एकड़ में फैले परिसर में धारदार हथियार लिए घूमते रहे चोर

यह परिसर करीब 6 एकड़ में फैला हुआ है और इसके अंदर स्थित क्षेत्रीय भंडार गृह में भी चोर दाखिल हुए थे। CCTV फुटेज में एक चोर के हाथ में धारदार हथियार दिखाई दिया है जो काफी देर तक परिसर में रेकी करता रहा। कैमरा नजर आते ही उसने उसकी दिशा मोड़ दी।

हालांकि, इस क्षेत्रीय भंडार गृह से कुछ चुराया नहीं जा सका क्योंकि यहां से भारी सामग्री जैसे केबल, ट्रांसफार्मर, मीटर आदि को बाहर ले जाना मुश्किल था। इस स्थान से खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी तक सामग्री सप्लाई की जाती है।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।