📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
छतरपुर | द इंडिया स्पीक्स रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के तेज बारिश ने बड़ा हादसा करवा दिया। सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से एक निजी ढाबे की दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आने से एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
🌧️ दीवार के नीचे दबे श्रद्धालु – बारिश और बिजली ने बिगाड़ा हाल
📞 7772828778 | 7723024600
घटना उस वक्त हुई जब सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम के समीप एक ढाबे में ठहरे हुए थे। तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण ढाबे की दीवार अचानक ढह गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
🏥 जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ढाबा मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।