📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

स्थान: सुराणा नगर, बड़वाह (मध्यप्रदेश)
प्रकाशन: The India Speaks
तारीख: 26 जून 2025
रिपोर्टर: सतीश अमोरा

विशेष निरीक्षण में दिखा बच्चों का आत्मविश्वास और प्रतिभा

दिनांक 26 जून 2025 को सुराणा नगर स्थित “मां ॐ नर्मदा मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित नि:शुल्क आवासीय विद्यालय” में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रेवाराम वर्मा और श्री यतिन जोशी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

बच्चों की प्रतिभा देख अधिकारी हुए प्रभावित

निरीक्षण के दौरान:

नेत्रहीन बालिका हीना बर्मन से हिंदी की ब्रेल किताब पढ़ाई गई।

मूकबधिर बालक हितेंद्र से उसका नाम पूछकर संवाद स्थापित किया गया।

कक्षा 7वीं की छात्रा निहारिका राठौर ने अंग्रेज़ी में शरीर के सभी अंगों के नाम लिखकर बताए।

कक्षा 2री की छात्रा चांदनी कोचले ने सांकेतिक भाषा में ABCD प्रस्तुत की।

इन सभी गतिविधियों को देखकर अधिकारियों ने बच्चों की दिल से सराहना की और विद्यालय स्टाफ के कार्य की प्रशंसा की।

अधिकारियों द्वारा छात्रावास में भोजन, बिस्तर, जल व्यवस्था, एवं मनोरंजन सामग्री का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के अंत में “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के अंतर्गत बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।

छात्रावास व्यवस्था और वृक्षारोपण भी हुआ

अधिकारियों द्वारा छात्रावास में भोजन, बिस्तर, जल व्यवस्था, एवं मनोरंजन सामग्री का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के अंत में “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के अंतर्गत बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।

मौजूद रहे ये प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री संजय कदम, प्राचार्य श्री विजय मालवीय एवं स्टाफ सदस्यगण:

श्रीमती इंद्रा जोशी

श्रीमती पिंकी सोलंकी

खुशबू वानखेड़े

रानू कड़ोले

दीपक चावड़ा

हर्षिता वर्मा

दीपमाला मालवीय

सरदार मेहता

पराग कदम

पारुल कदम

अर्पिता कामले

दिलीप आदि उपस्थित रहे।

पूरा कार्यक्रम संचालक संजय कदम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।