📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
तीन जगहों पर छापामार कार्रवाई में जब्त हुई 8 पेटी देशी और 1 पेटी विदेशी मदिरा, दो वाहन भी बरामद
इंदौर, 1 अगस्त 2025।
कलेक्टर आशीष सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश में इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार किया है। आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए विभाग की टीमों ने सांवेर, बालदा कॉलोनी (फूटी कोटी) और भोई मोहल्ला क्षेत्रों में एकसाथ दबिश दी।
अभियान के दौरान तीनों स्थानों से कुल 326 पाव देशी शराब (58.26 बल्क लीटर), 1 पेटी विदेशी शराब और 2 पेटी मिश्रित देशी-विदेशी शराब ज़ब्त की गई। इसके अलावा दो दोपहिया वाहन – एक एक्टिवा और एक हीरो प्लेजर – भी जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल बाजार कीमत ₹1,71,124 आंकी गई है।
📞 7772828778 | 7723024600
कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई एक महिला आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह सफलता आबकारी उप निरीक्षक त्रिअम्बिका शर्मा, मीरा सिंह और शालिनी सिंह तथा उनकी टीम की सतर्कता व समर्पण का परिणाम है। विभाग ने साफ किया है कि इंदौर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com