📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
रीवा में आयोजित समारोह में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीर नारियों का सम्मान भी किया गया
भोपाल, 26 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक ऐतिहासिक तारीख नहीं, बल्कि भारतीय सेना की वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। वे रीवा के मानस भवन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “यह दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की ओर आँख उठाने वालों को हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देती है।” उप मुख्यमंत्री ने शहीदों के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
📞 7772828778 | 7723024600
सरकार का कर्तव्य है शहीदों के परिवारों का संबल बनना: राजेन्द्र शुक्ल
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वीर नारियों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा रहना हमारी जिम्मेदारी है।”
समारोह में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, भूतपूर्व सैनिकों व वीर शहीदों के परिजन मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रभक्ति और शौर्य को नमन किया।
“विंध्य के सैनिक देश की धरोहर हैं”
उप मुख्यमंत्री ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रीवा में आयोजित कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर कहा, “विंध्य के सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा में अपनी जान न्यौछावर की है। वे हमारे गौरव हैं।”
पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के शौर्य सम्मान समारोह में भी उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com
👞 ब्राउन क्लासिक शूज सिर्फ ₹995

पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न स्टाइल – ऑफिस या त्योहारों के लिए परफेक्ट
अब सिर्फ ₹995 🚀
🛒 Amazon से मंगवाएं*ऑफर सीमित समय के लिए