खरगोन, 14 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बलराम जयंती के पावन अवसर पर किसानों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की द्वितीय किश्त का वितरण मण्डला जिले से वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस दौरान खरगोन जिले के 2,02,351 किसानों को कुल 40.4702 करोड़ रुपये की राशि उनके आधार से लिंक बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की गई।
किसानों को हर साल मिलती है ₹6,000 की सहायता
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। इस वर्ष की यह 13वीं किश्त है, जिसके तहत हर किसान को ₹2,000 की राशि प्रदान की गई है।
📞 7772828778 | 7723024600
योजना का लाभ पारदर्शिता से किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में सीधा भुगतान कर प्रदान किया जाता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है और किसानों को त्वरित सहायता मिलती है।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com
स्वतन्त्रता दिवस पर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के शुभकामना संदेश देखें