📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

द इंडिया स्पीक्स | सिंगरौली ब्यूरो

चितरंगी (सिंगरौली)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के आदिवासी बहुल इलाके चितरंगी के धानी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने एक नवजात बच्ची की जान ले ली और उसकी मां को जान बचाने के लिए खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा। यह इलाका पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह की विधानसभा में आता है, जिससे पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घर में हुआ प्रसव, कुछ ही घंटों में बच्ची की मौत

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

धानी गांव निवासी बृहस्पति कोल की पत्नी गल्लू देवी को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण न एंबुलेंस पहुंच सकी और न कोई निजी वाहन। मजबूरी में महिला ने घर पर ही जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। कुछ ही घंटों बाद एक नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। मां की हालत भी बिगड़ती गई।

कीचड़ में दो किलोमीटर पैदल, फिर ऑटो से अस्पताल

गांव की स्थिति इतनी बदहाल है कि महिला को खाट पर लिटाकर परिजनों ने दो किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते में पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद ऑटो की व्यवस्था कर उसे अस्पताल ले जाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मंत्री राधा सिंह को उनके ही क्षेत्र की दुर्दशा के लिए घेरा जा रहा है।

BMO ने किया खुलासा, लेकिन परिजन लौटे घर

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिशंकर बैंस ने बताया कि महिला और नवजात दोनों की जांच की गई। शेष जीवित बच्ची का वजन 1 किलो से भी कम है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन अस्पताल ले जाने की बजाय महिला को घर वापस ले गए।

https://theindiaspeaks.com/madhya-pradesh-news/masaya-solar-plant-sealed-khandwa/

वायरल वीडियो और राजनीतिक सवाल

घटना के बाद मंत्री राधा सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मंत्री अपने गृह क्षेत्र में सड़क नहीं बनवा पा रही हैं, तो बाकी प्रदेश की ग्रामीण व्यवस्था का क्या हाल होगा?

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।