📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगोन/बड़वाह न्यूज़
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेश करोसिया ने बड़वाह प्रवास पर आए थे ।और नगर पालिका कार्यालय बड़वाह में एक बैठक में सम्मिलित हुए पश्चात संगठन के नव दायित्वों को लेकर घोषणा की गई जिसमें इंदौर संभाग अध्यक्ष प्रहलाद और संभाग महामंत्री संजय करोसिया की सहमति और खरगोन जिला अध्यक्ष रजत करोसिया की अनुशंसा पर संजय चौहान को
खरगोन जिला महामंत्री और प्रिया पूनम भैरवे को महिला प्रकोष्ठ खरगोन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।नियुक्ति के अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेश करोसिया द्वारा नव पदाधिकारीयो का स्वागत कर सम्मान पत्र भेंट किया।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता मन्नालाल पंडित चंदूलाल लाखन सुनील चावरे अजय लाखन ने बधाई प्रेषित दी।