📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

काटकुट में नगर वन लोकार्पण कार्यक्रम, जनता की समस्याओं पर दिखा जनप्रतिनिधियों का फोकस

खरगोन/ बड़वाह/ द इंडिया स्पीक्स/ रितेश दुबे

ग्राम काटकुट में आयोजित नगर वन लोकार्पण कार्यक्रम में उस वक्त सबकी नजरें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर टिक गईं, जब उन्होंने खुद कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर लाइन पूरा मार्ग पर बनी पुलिया का निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक सचिन बिरला भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

शिवराज मामा स्टाइल में निरीक्षण, बोले – जनता की शिकायत पर एक्शन होगा

सांसद पाटिल ने “शिवराज मामा” की तर्ज पर नंगे पांव कीचड़ में उतरकर पुलिया की हालत देखी। उन्होंने मौके पर ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की और पत्रकारों से कहा,

“समाचारों के जरिए जो शिकायतें सामने आई हैं, वो गंभीर हैं। सागर सीमेंट से कराए गए निर्माण की जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।”

जनता की समस्याएं रहेंगी प्राथमिकता में

सांसद ने साफ कहा कि उनका एजेंडा सिर्फ़ विकास और जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर नागरिक की समस्या को सुना जाएगा और उस पर त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भी जनहित के मामलों में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

कार्यक्रम में दिखा ग्रामीणों का उत्साह

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत काटकुट द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने गर्मजोशी से सांसद और विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुमान सिंह जाट, शिवम जाट, दिनेश जाट, कमल जाट, राहुल जाट, विक्की जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।